माकपा की मांग: कर्नल सोफिया पर अशोभनीय टिप्पणी पर इस्तीफा दें शाह

ग्वालियर: भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए माकपा ने बिगड़े बोल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि वह मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की भी निंदा करते हैं।

महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करना उनकी आदत का हिस्सा है। वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर भी सार्वजनिक रूप से ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने स्कूल छात्राओं पर भी टी शर्ट बांटते समय आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इस बार की टिप्पणी में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंच पर भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भी थी और उन्होंने भी मंत्री को नहीं रोका है। जिससे साफ है कि यह भाजपा की साम्प्रदायिक और महिला विरोधी सोच का हिस्सा है। हम मांग करते हैं कि कर्नल सोफिया कुरेशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

Thu May 15 , 2025
नई दिल्ली 15 मई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने […]

You May Like