स्कूल छोड़ जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे शिक्षक सस्पेंड

कलेक्टर ने सुनी 80 आवेदकों की समस्यायें

सतना /कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आये 80 आवेदकों को अपने समक्ष सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बिठाकर बडी सहजता से उनकी समस्यायें सुनी और अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, एसडीएम रघुराजनगर ग्रामीण एलआर जांगडे ने भी लोगों की समस्यायें सुनी और मैदानी अधिकारियों को दूरभाष से चर्चा कर लोगों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने स्कूल टाइम में ड्यूटी छोड़कर जनसुनवाई मे पहुंचे प्राथमिक शाला चांदमारी के प्रधानाध्यापक जितेंद्र गर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि दो शिक्षकीय शाला में एक महिला शिक्षक को स्कूल में छोड़कर बिना अनुमति स्कूल से यहां आना अनुशासनहीनता और कर्तव्य निर्वहन मे गंभीर लापरवाही है। उन्होंने संबंधित को निलंबित करते हुए कहा कि यदि किसी समस्या के लिए कलेक्टर से मिलना जरूरी था तो स्कूल टाइम के बाद शाम 5 बजे भी मिल सकते थे।

जनसुनवाई में खूंथी मोहल्ला से आए दिव्यांग रोशनलाल यादव को कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देश पर मौके पर ही वाकर उपलब्ध कराया गया। जनसुनवाई में वाकर पाकर रोशनलाल यादव ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय मैहर में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र रावेन्द्र कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा को 1 हजार प्रति दिव्यांग के मान से कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में ही 2 हजार रुपए वाचक भत्ता की राशि दिलाई गई। जनसुनवाई में नागौद तहसील अंतर्गत ग्राम मझगवां निवासी सुखीराम बसोर ने कलेक्टर को आवेदन देकर कान की मशीन दिलाये जाने की मांग की। कलेक्टर के निर्देश पर सुखीराम को कान की मशीन उपलब्ध कराई गई। जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, विद्युत समस्या, जमीन का कब्जा दिलाने, सीमांकन कराने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।

———1

*मैहर जिले की जनसुनवाई में आये 33 आवेदन*

सतना 18 फरवरी 2025/कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने मंगलवार को जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये 33 आवेदकों की समस्यायें जनसुनवाई में सुनी और उनके निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

माधव लॉ कॉलेज में आउटडोर गेम्स का आयोजन

Tue Feb 18 , 2025
ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय में आउटडोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों के माध्यम से सभी क्लास के बच्चों के साथ भारतीय पारंपरिक खेलों का आउटडोर गेम्स के रूप में आयोजन किया गया। मुख्य रूप से लंगडी पकड़, शेर बकरी, सितोलिया, खो खो आदि खेलों आयोजन किया […]

You May Like