जबलपुर: सिहोरा थाना अंतर्गत भिटोनी में चंडी मेले में विवाद के बाद हुई कैलाश कोल की हत्या की गुत्थी रविवार को भी नहीं सुलझ पाई। आरोपियों का पुलिस कोई अहम सुराग नहीं जुटा पाई है। संदेहियों से पूछताछ जरूर चल रही है।
विदित हो कि कैलाश कोल 40 वर्ष अपनी पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ ग्राम भिटौनी में रहता था कैलाश मकान सेंटिंग का काम करता था, शनिवार कैलाश की लाश गांव में नहर के पास जेठू गड़ारी के खेत में मिली थी। जिसके सिर में चोटें थी। मेले में कैलाश का किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी कर रही है लेकिन अब तक कातिल तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके है।
