प्रेनेलन सुब्रायेन ने झटके पांच विकेट, दक्षिण अफ्रीका ए को 105 रनों की बढ़त

बेंगलुरु 31 अक्टूबर (वार्ता) प्रेनेलन सुब्रायेन (पांच विकेट) और लुथो सिपामला की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने पहले अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंडिया ए को पहली पारी में 234 के स्कोर पर ढ़ेर करने के बाद स्टंप के समय अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिये हैं और उसके पास 105 रनों की मजबूत बढ़त हो गई है।

दक्षिण अफ्रीका ए ने कल के नौ विकेट पर 299 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में गुरनूर बरार ने ओकुहले सेले (छह) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का 309 के स्कोर पर समापन किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिये आयुष म्हात्रे और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने 90 रन जोड़े। 22वें ओवर में सुब्रायेन ने साई सुदर्शन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। साई सुदर्शन ने 76 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए 65 रन बनाये। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (छह) को भी सुब्रायेन ने आउट किया। साई सुदर्शन (32) को टी. मोरेकी ने आउट किया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंडिया ए के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके और अपने विकेट गंवाते रहे। रजत पाटीदार (19), कप्तान ऋषभ पंत (17), तनुष कोटियान (13), मानव सुथार (चार), अंशुल काम्बोज (पांच) और आयुष बदोनी 38 रन बनाकर आउट हुये। 58वें ओवर में सुब्रायेन ने खलील अहमद (चार) को आउटकर इंडिया ए की पारी को 234 के स्कोर पर अंत कर 75 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय बिना कोई 30 रन बना लिये है और उसकी कुल बढ़त 105 रनों की हो गई है। जॉर्डन हरमन (नाबाद 12), लेसेगो सेनोकवाने (नाबाद नौ) क्रीज पर मौजूद है।

 

Next Post

इटारसी पुलिस ने चार जुआरी किए गिरफ्तार, 1.34 लाख रुपए बरामद

Fri Oct 31 , 2025
इटारसी। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के निर्देश पर जुआ-सट्टे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना इटारसी पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई की। रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दादा धाम हनुमान मंदिर के सामने नाला मोहल्ला क्षेत्र में दबिश देकर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। […]

You May Like