राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीएम डॉ. यादव ने सुना पीएम का संदेश, कार्यकर्ताओं से एकता और समर्पण का आह्वान

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से ही देश की एकता और अखंडता संभव हुई। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें देश की एकता, अखंडता और समरसता के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, धर्मेन्द्र लोधी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक भगवानदास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, पूर्व कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ऐजाज खान, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

US शटडाउन से बढ़ा खाद्य संकट: न्यूयॉर्क में फ़ूड सहायता बंद; ट्रंप सरकार के ख़िलाफ़ 25 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज किया मुक़दमा

Fri Oct 31 , 2025
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2025 : अमेरिका में जारी संघीय सरकार के शटडाउन ने देश भर में खाद्य संकट को बढ़ा दिया है। न्यूयॉर्क राज्य ने सोमवार को घोषणा की कि अब संघीय (केंद्र सरकार की) खाद्य सहायता अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी। अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) ने […]

You May Like