
नव भारत न्यूज
इंदौर. पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न थानों में वर्षो से खड़े हुए जब्तशुदा और लावारिस वाहनों की नीलामी की गई. पूरी पारदर्शिता के साथ की गई इस नीलामी प्रक्रिया में एक व्यापारी ने सबसे अधिक 18 हजार 500 की बाली लगाकर 34 ई बाइकों को अपने नाम किया.
सहायक पुलिस आयुक्त कुंदन मंडलोई और थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव की उपस्थिति में नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें अधिक संख्या में आमजन और व्यापारियों ने भाग लिया. अलग-अलग वाहनों पर बोली लगाई गई, लेकिन व्यापारी इमरान खान ने सबसे अधिक 18,500 की बोली लगाकर 34 ई-बाइकों की नीलामी अपने नाम कर ली. इस अवसर पर थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव, उपनिरीक्षक अजय सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक रविप्रकाश भार्गव, धर्मेंद्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक रामकुमारी, प्रधान आरक्षक राकेश पाठक, पंकज सांवरिया, प्रदीप सूर्यवंशी, शुभम सिंह और अरविंद सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. नीलामी का उद्देश्य पुराने और लावारिस वाहनों का निस्तारण कर थाना परिसर को व्यवस्थित बनाना था. पुलिस प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह की नीलामी आयोजित करने की जानकारी दी है.
