
नर्मदापुरम। नगर की सड़कों की खराब हालत और ठेकेदारों की मनमानी ने आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार बिना मानक और निगरानी के काम कर रहे हैं। मालाखेड़ी क्षेत्र में चक्कर रोड से कुलामड़ी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर ठेकेदारों की लापरवाही लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर काम अधूरा छोड़ दिया गया है और जहां निर्माण हुआ है, वहां भी सड़क का जोड़ (ज्वाइंट) मुख्य मार्ग से नहीं मिलाया गया। विद्यालय के गेट के पास भी सड़क अधूरी छोड़ी गई है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क की सतह समतल न होने और मिट्टी नहीं हटाने से धूल उड़ती है तथा लोगों को परेशानी होती है। सड़क के किनारे शोल्डर भी नहीं भरे गए हैं, जिससे वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है।
इसी तरह, डिवाइन सिटी से कुलामड़ी मार्ग तक बनाई गई सड़क भी अधूरी है। ठेकेदार द्वारा डिवाइन सिटी के सामने सड़क को दोनों ओर से नहीं जोड़ा गया, जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग से दो बड़े विद्यालयों के हजारों बच्चे रोजाना गुजरते हैं, लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।
स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका को शिकायतें दीं, मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों से इस विषय में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका।
