जबलपुर: चार महीने बाद फिर से शादियों की शहनाई बजने वाली है। 1 नवम्बर को देवउठनी ग्यारस के बाद से सभी शुभ कार्य के साथ- साथ शादियों का सीजन भी शुरु हो जाएगा। विगत 4 माह से लोगों को के घरों में शादी विवाह के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब नवंबर, दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक शादी- विवाह की शहर में धूम रहने वाली है। जिसकी तैयारियां अब जोरों पर है, बाजारों में भी खरीददारी का दौर शुरु हो गया है।
ठंड में सबसे अधिक शादियां
उल्लेखनीय हैं की शादियों का सीजन साल में कई बार आता है। लेकिन ज्यादातर देखने को यह मिलता है कि लोग ठंड में ही शादी करना पसंद करते हैं, क्योंकि गर्मी के मौसम में लोग गर्मी और बारिश के मौसम में बारिश से होने वाली परेशानी के कारण लोग ठंड के समय को प्राथमिकता देते हुए कोई शुभ मुहूर्त देखकर नवंबर माह से फरवरी के बीच में ही शादियां करना ज्यादा पसंद करते हैं।
शादी वाले घरों में दिखने लगी रौनक
वैसे तो शादी के लिए कई माह पहले से ही लोग तैयारी करने लगते हैं। जिनके घरों में शादियां हैं और होने वाली है उनके यहां एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। जिससे बाजार में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं शादी वाले घरों में भी मेहमान आदि आना शुरु हो गए हैं, लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अभी से शादी की तैयारी में जुट गए हैं।
ऐसे रहेंगे नवबंर में शुभ मुहूर्त
नवंबर दिसंबर में शादियों के लिए कई मुहूर्त हैं। जिसमें नवंबर में 2, 3, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, और 30 नवंबर को विवाह के लिए मुहूर्त है। इसके साथ ही दिसंबर जनवरी और फरवरी में भी विवाह के लिए मुहूर्त बन रहा है।
खरीददारी शुरु
शादियों का सीजन आते ही बाजारों में भी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं घर के सदस्यों द्वारा शादी विवाह में उपयोग होने वाली चीजों की सबसे पहली खरीदी की जा रही है जिसमें मंडप, टोकरी, पूजा के समय लगने वाला सामान आदि शामिल है। इसके आलावा दूल्हे की सूट और शेरवानी के साथ ही दुल्हन के लहंगे जोड़े आदि के लिए शहर के शो रूम में भी लोगों की भीड़ देखने मिल रही है।
