सुनीता विलियम्स के लौटने पर करवाया भण्डारा

पड़ाना। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से सुरक्षित लौटने को लेकर मंगलवार शाम नगर के प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. मंदिर परिसर की साफ सफाई कर हनुमान जी महाराज को आकर्षक चोला एवं मंदिर परिसर को फुल गुब्बार से सजाकर पेवची ग्राम के कलाकारों द्वारा पाठ किया गया. भारत की जीत पर भण्डारा किया.

ये आयोजन नगर के हलवाई का काम करने वाले मनोज शर्मा ने किया. इसके पूर्व उन्होंने भारत की क्रिकेट फाईनल में जीत की मन्नत पूरी होने पर भी भण्डारा किया. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर एवं अन्य नेताओं ने अंतरिक्ष से भारत की बेटी सुनीता विलियम्स 286 दिन का सफर पूरा कर गगन से वसुंधरा पर स्वस्थ एवं सुरक्षित पहुंचाने की कामना की. इसी दौरान सुंदरकांड पाठ में बीनागंज चाचौड़ा शाजापुर सारंगपुर पचोर इत्यादि ग्रामीण अंचल एवं शहरी अंचल के कांग्रेस व भाजपा नेता उपस्थित रहे.

Next Post

राहुल से मिले एलआईसी एजेंट, रामलीला मैदान में भी किया प्रदर्शन

Wed Mar 19 , 2025
नयी दिल्ली, 19 मार्च (वार्ता) भारतीय जीवन बीमा निगम( एलआईसी) एजेंटों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर आज यहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के साथ ही रामलीला मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन कर सरकार से जीवन बीमा संबंधित हाल में किये गये बदलावों को […]

You May Like