मढ़ई मेला के लिए घर से निकली नाबालिग का कुंए में मिला शव

छिंदवाड़ा. थाना जुन्नारदेव क्षेत्र में नाबालिग युवती मढ़ई मेला देखने जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन उसका शव ग्राम उमराड़ी में स्थित कुंए में उतराता हुआ पाया गया. उक्त बात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देसावाड़ी निवासी 16 वर्षीय सुवंती पिता जंगली अहाके दो दिन पूर्व अपने घर से ग्राम बिलावर में आयोजित मढ़ई मेला देखने के लिए घर से निकली थी लेकिन उसके बाद से वह घर नही लौटी. परिजनों ने उसकी तलाश भी की लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया. आज ग्राम उमराड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम में स्थित कुंए में एक युवती का शव उतराते हुए पाया और इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला. पुलिस ने शव की शिनाख्त सुवंती अहाके के रूप में की और शव को पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचा दिया.अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सुवंती अहाके मढ़ई मेला में जाने के लिए घर से निकली थी तो यहां कैसे पहुंच गई और उसके साथ क्या हुआ.

Next Post

युवक की गला रेत कर दी हत्या थाना दमुआ क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस

Tue Oct 28 , 2025
छिंदवाड़ा। थाना दमुआ क्षेत्र में एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ पाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचा दिया और आरापियों की तलाश में जुट गई है. […]

You May Like