युवक की गला रेत कर दी हत्या थाना दमुआ क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस

छिंदवाड़ा। थाना दमुआ क्षेत्र में एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ पाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचा दिया और आरापियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दमुआ में भैसापुर मार्ग पर स्थित पुराना चीरघर के पास सड़क के किनारे खून से लतपथ एक युवक का शव पड़ा हुआ देख कर स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने पाया कि अज्ञात लोगों ने किसी धारदार वस्तू से युवक का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने युवक की शिनाख्त ग्राम चिमनीढाना निवासी हंसराज पंन्द्राम 25 वर्ष के रूम में कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया. दमुआ थाना प्रभारी प्रमोद सिरसाम ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा हंसराज पन्द्राम की हत्या की है. उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है. अभी तक यह ज्ञात नही हो पाया है कि आखिर युवक की किन कारणों के चलते हत्या की गई है और किसने की है. लेकिन पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी.

Next Post

भारत शीघ्र ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: पुरी

Tue Oct 28 , 2025
नयी दिल्ली/हैदराबाद, 28 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को भारत की उल्लेखनीय आर्थिक उन्नति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है। श्री पुरी ने तेलंगाना की […]

You May Like