छतरपुर। जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम पाटापुर निवासी अजयगढ़ अपने जानवरों के लिए चारा जुटाने जंगल गया था, जहां उसके साथ यह घटना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, अजयगढ़ में रविवार को जंगल में पत्ते तोड़ रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे वन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने उसे रोकते हुए विवाद किया और कथित रूप से मारपीट कर दी। घटना से घायल अजयगढ़ सीधे शिकायत दर्ज कराने किशनगढ़ थाना पहुंचा।
थाने में उसकी चोटों को देखते हुए पुलिस ने उसे तुरंत ज़िला अस्पताल भेजा, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित का कहना है कि वह अपने पशुओं के लिए चारा लेने गया था और उसे बिना किसी उचित कारण के रोककर पीटा गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वन विभाग कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर नाराज़गी जताई है और इस प्रकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
