शस्त्र पूजन के साथ धर्मरक्षा का संकल्प

बुधनी। नगर में सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में स्थानीय दशहरा मैदान में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें समाज की एकजुटता, संस्कृति संरक्षण और धर्मरक्षा के भाव को प्रकट करते हुए अनेक हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री राजू जाट, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत, तथा पूर्व जिला सह-संयोजक राजवीर सिंह जाट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक रूप से शस्त्रों का पूजन किया गया. वक्ताओं ने शस्त्र पूजन की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मस मान और धर्म की रक्षा का प्रतीक है.

इस मौके पर जिला मंत्री राजू जाट ने कहा कि वे समाज और संस्कृति के प्रति सजग रहें तथा संगठन की विचारधारा से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें. राजवीर सिंह जाट ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज की एकता अत्यंत आवश्यक है.

कार्यक्रम में सतीश गुप्ता, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक, युवा कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे.

 

Next Post

बुधनी में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का होगा दहन

Thu Oct 2 , 2025
बुधनी। नवरात्र पर्व हर्षोल्लास मनाने के बाद गुरुवार को हिंदु उत्सव समिति के तत्वाधान में दशहरा महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे. शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी पहुंचेंगे. विधायक रमाकांत भार्गव […]

You May Like