
रीवा। नगर निगम शहर के बीच स्थित जर्जर और भयप्रद भवन को गिराने की कार्यवाही की गई. बेहद जर्जर भवन था जो कभी भी गिरता तो कई लोग हादसे का शिकार होते, समय पर नगर निगम ने भवन को धराशाई किया.
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन के संयुक्त कार्यवाही में वार्ड क्र. 32 में सारांश सोनी पिता संदीप जडिया का गुडहाई बाजार रोड में स्थित जर्जर/भयप्रद भवन गिराये जाने की कार्यवाही की गई. भवन स्वामी की सहमति से विधिवत संबंधित विभाग से भवन परीक्षण कराया गया जिसमें भवन को जर्जर/भयप्रद घोषित किया गया. अपरान्ह 12:00 बजे जर्जर/ भयप्रद भवन को गिराये जाने की कार्यवाही की गई. भवन को गिराये/हटाये जाने की सूचना पूर्व में क्षेत्र मे मुनादी कराकर दी गई थी. भवन को गिरानें/हटानें के समय शांति व्यवस्था की कायमी हेतु पुलिस बल मौजूद रही. इस दौरान नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री श्यामसुन्दर मिश्रा, सुनील मिश्रा, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
