पचमढ़ी में कांग्रेस का 2 से प्रशिक्षण शिविर: संगठनात्मक दक्षता और डिजिटल जागरुकता बढ़ाना ध्येय

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी 2 से 11 नवम्बर तक पचमढ़ी में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। इस शिविर का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं में संगठनात्मक दक्षता और डिजिटल जागरूकता को बढ़ाना है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस प्रशिक्षण शिविर में हाल ही में निर्वाचित जिला अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) स्वयं इस शिविर पर करीबी नजर रख रही है, जिससे इस कार्यक्रम के महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी प्रशिक्षण सत्रों में शामिल होकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। इस शिविर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), डिजिटल संचार और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण देने के लिए कम से कम पांच विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है।

डिजिटल प्रशिक्षण के साथ-साथ, प्रतिभागियों को कांग्रेस की विचारधारा, इतिहास और संगठनात्मक संस्कृति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि उनमें वैचारिक प्रतिबद्धता को मजबूत किया जा सके। मानसिक और शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने के लिए मार्शल आर्ट सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस संगठन को आने वाले राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार करने और पार्टी की प्रचार एवं संचार रणनीति को आधुनिक रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Next Post

200 से 400 बेड क्षमता बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का आभारी हूॅॅ: मेश्राम 

Fri Oct 24 , 2025
सिंगरौली। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में मरीजो की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुये बेड की क्षमता 200 से बढ़ा कर 400 किया गया है। हम इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हॅू। उक्त बातें […]

You May Like