
ग्वालियर। प्रतियोगिता को स्वस्थ तरीके से खेल भावना के साथ लेना चाहिए। केवल प्रतियोगिता के लिए ही नहीं नियमित रूप से अपनी देह के लिए हमें समय निकालना चाहिए । यह बात माधव महाविद्यालय की संगठन व्यवस्था में जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं युवा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने युवा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा ने की । सारस्वत अतिथि के रूप में पीएमश्री शा. श्यामलाल पाण्डवीय महाविद्यालय मुरार के प्राचार्य डॉ. शत्रुघन सिंह तोमर , महाराजा मानसिंह महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर व लीड कॉलेज ग्वालियर के रामगोपाल आर्य उपस्थित रहे ।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की बात कही । उन्होंने अपने समय से एक घंटा देह के लिए व घंटा देश के लिए निकालने का आव्हान युवाओं से किया । उद्घाटन मैच महात्मा गांधी लॉ कॉलेज और माघव विधि महाविद्यालय के बीच खेला गया । मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर , प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा , डॉ. शत्रुघन सिंह तोमर, डॉ. रामगोपाल आर्य, रामवीर सिंह तोमर आदि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा टॉस कराया गया । उन्होंने बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । अतिथियों को महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा ने अंगवस्त्र व पौधे भेंट किए । संचालन क्रीड़ा अधिकारी मुलायम सिंह जादौन ने व आभार प्रदर्शन स्टाफ काउंसिल के सचिव डॉ. नीलेन्द्र सिंह तोमर ने व्यक्त किया । आज खेले गए दो मैचों में पहले मैच में महात्मा गांधी लॉ कॉलेज को हरा कर माधव विधि महाविद्यालय ने जीत हासिल की जबकि दूसरा मैच शा.भगवत सहाय कॉलेज ने महाराजा मानसिंह कॉलेज को हरा कर जीता ।
इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. संजय कुमार पाण्डेय, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. कौशलेन्द्र अवस्थी, डॉ. प्रशांत साहू, नंदकुमार माहौर, अशोक पाल, युवराज सिंह, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अभिषेक अवस्थी एवं टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के कोच-मैनेजर व खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
