भावांतर योजना खरीदी में सर्वर डाउन, परेशानी बढ़ी; पचोर मंडी में हंगामा

ब्यावरा। किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके इस उद्देश्य को लेकर शासन द्वारा शुक्रवार से भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. किंतु पहले दिन अधिक लोड बढऩे से नगर सहित जिले भर की कृषि मंडियो में सर्वर डाउन होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पचोर में सर्वर डाउन तथा भावांतर एवं बिना भावांतर वाली फसल की नीलामी को लेकर बने अवरोध के बाद हंगामे के हालात बन गये. जिससे देर तक नीलामी कार्य बंद रहा.

शुक्रवार को सर्वर डाउन होने से प्रवेश पर्ची बनवाने एवं भावांतर योजना के पंजीयन, आधार नंबर आदि की एंट्री करवाने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय कृषि उपज मंडी में प्रवेश पर्ची के लिए लम्बी लाइन लगी रही. एक पर्ची बनने में दस मिनिट तक का समय लगा. किसानों को देर तक लाइन में लगना पड़ा.

प्रवेश पर्ची हेतु लम्बी लाइन

शुक्रवार से भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी का कार्य शुरु हुआ. भावांतर योजना के लिए 3 से 17 अक्टूबर तक पंजीयन की तारीख थी. भावांतर योजना में उपज बेचने के लिए प्रवेश पर्ची वाले पोर्टल पर ही भावांतर योजना का पंजीयन क्रमांक, आधार नंबर आदि की एंट्री होना है. पहले दिन जब किसान उपज लेकर मंडी पहुंचे तो सर्वर डाउन होने से देर तक पर्ची बनवाने का इंतजार करना पड़ा. सुबह से ही लम्बी लाइन प्रवेश पर्ची बनवाने के लिए लगी देखी गई. एक पर्ची बनने में दस मिनिट तक लग रहे थेे. ब्यावरा मंडी प्रबंधन के अनुसार शुक्रवार को सर्वर डाउन होने से पर्ची बनने में कहीं अधिक समय लगा.

अन्य मंडी में भी रही समस्या

जिले की अन्य मंडियो में भी शुक्रवार को सर्वर डाउन होने की समस्या बनी रही. कुरावर कृषि मंडी प्रबंधन के अनुसार यहां पर भी सर्वर डाउन होने से प्रवेश पर्ची बनने में काफी समय लगा. नीलामी स्थल पर भी पीओएस मशीन भी सर्वर डाउन होने से धीमे चली.

पचोर मंडी में हंगामा

पचोर मंडी में भी सर्वर डाउन होने तथा नीलामी कार्य में अवरोध होने पर हंगामे के हालात बनने से करीब 50 मिनिट तक नीलामी कार्य बंद रहा. बताया जाता है कि एक किसान द्वारा भावांतर एवं बिना भावांतर की फसल नीलामी के लिए लायी गई. बिना भावांतर वाली फसल की नीलामी तो कर दी गई किंतु भावांतर वाली फसल की नीलामी नहीं हो सकी. इससे अवरोध की स्थिति निर्मित हो गई. हंगामे की जानकारी लगने पर तहसीलदार आनंद जायसवाल मौके पर पहुंचे तथा चर्चा कर नीलामी कार्य प्रारंभ करवाया. एसडीएम द्वारा भी मंडी पहुंचकर जायजा लिया गया.

भावांतर का पैमेंट ऑन लाइन

जानकारी के अनुसार भावांतर योजना के तहत मंडी में बेची गई फसल का पैमेंट किसान को ऑन लाइन, आरटीजीएस, चेक के माध्यम से होगा. इस प्रक्रिया में दो से तीन दिन लगेंगे.

नीलामी में रुकावट भी हुई

सर्वर डाउन होने से कुछ मंडियों में नीलामी कार्य भी बाधित हुआ. पचोर में देर तक नीलामी कार्य रुका रहा वहीं कुरावर व अन्य जगह पर सर्वर के धीमे गति से चलने से कुछ समय के लिए नीलामी कार्य प्रभावित होने की जानकारी है.

Next Post

एसपी ने जनरल परेड का किया निरीक्षण

Fri Oct 24 , 2025
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। परेड ग्राउंड पहुंचने पर रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य द्वारा सलामी दी गयी, तत्पश्चात परेड प्रारम्भ हुई। जनरल परेड के बाद एसपी द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे […]

You May Like