जबलपुर: गढ़ा थाने में नोखे लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कपडे का व्यापार फेरी लगाकर करता है। घर के सामने मोहल्ले के गोलू सिह, सूरज सिह, बीरू सिह जुआ खेल रहे थे जिन्हें मना किया तो उसके साथ मारपीट की।
जेठसास नीतू साहू से भी मारपीट की। इसके बाद पथराव कर दिया जिससे किचिन, छप्पर में तोडफ़ोड़ हुई। झूमाझटकी में उसके गले की सोने की चैन गिर गई जो नहीं मिली।
