
बुधनी।नगर के समीप स्थित वर्धमान फेब्रिक्स के परिसर में बायो मास प्लांट निर्माण के दौरान गंभीर हादसा घटित हो गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है
जानकारी के अनुसार बुधनी नगर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थितै वर्धमान फैक्ट्री के परिसर में बायो मास प्लांट के इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा था. इस दौरान ऊपर गिरने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया गया है एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने बताया कि आरंभिक जांच में उन्हें पता चला है कि वर्धमान फैक्ट्री कारखाना परिसर में बायो मास प्लांट से संबंधित नया निर्माण कर परिसर में हो रहा था. जिसमें ठेकेदार द्वारा मजदूरों से काम कराया जा रहा था. इस दौरान लोहे की जालीनुमा वस्तु अचानक नीचे गिर गई. इसकी चपेट में आने से दो मजदूर नीचे दब गए उनकी मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. एसडीओपी श्री शर्मा ने बताया कि मृतक के नाम संदेश पिता रघुनाथ कुशवाह उम्र 37 साल निवासी गोपालगंज बिहार और कुंदन पिता रईस अंसारे उम्र 49 साल निवासी देवरिया यूपी है. घायल दिलनवाज पिता सहमद उम्र 19 साल निवासी बिहार है. उनके परिजनों को सूचना कर दी गई है.
जांचोपरांत करेंगे आगामी कार्रवाई
वर्धमान फैब्रिक्स कंपनी में निर्माण कार्य चल रहा था. तभी लोहे का स्ट्रक्चर गिर गया, जिसमें तीन मजदूर दब गए थे.अस्पताल में दो को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि एक का इलाज जारी हमामले की जांच की जाएगी. उसके बाद किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
रवि शर्मा,
एसडीओपी, बुधनी
