कुएं में मिली गुमशुदा युवक की लाश, पुलिस ने शुरू की जांच

दमोह: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के पास मुस्की बाबा के समीप बने एक कुएं में रविवार को एक गुमशुदा युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से सुरक्षित बाहर निकलवाया गया।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर रोहित द्विवेदी, प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव और रामकुमार ने जांच की कार्रवाई की। मृतक की पहचान रूपेश अठिया पिता रमेश अठिया (उम्र 20 वर्ष), निवासी मुस्की बाबा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि युवक की मौत दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण।

Next Post

हादसा टला: चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटा, घर में मची अफरा-तफरी

Sun Oct 19 , 2025
दमोह: शहर के बजरिया वार्ड नंबर 5 स्थित संकट मोचन इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक घर में चार्जिंग पर रखा मोबाइल अचानक फट गया। धमाके की आवाज सुनकर घर के सदस्य घबरा गए और तुरंत बिजली का कनेक्शन बंद कर दिया। गनीमत रही कि […]

You May Like