
भोपाल।छोलामंदिर थाना पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात्रि गश्त के दौरान टिम्बर मार्केट में19 देशी शराब की पेटियां खाकी रंग के कार्टूनो में मिला. तहकीकात के दौरान पता चला कि उसमें 3 पेटियां जिनमें क्वार्टर भरे हैं. गिनती करने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर कुल 150 क्वार्टर (27 लीटर) मिले और 16 पेटियों में देशी मदिरा मसाला के क्वार्टर रखे मिले. इन पेटियों से पुलिस को 800 क्वार्टर (144 लीटर) देशी मदिरा शराब मिली, जिसकी कीमत करीबन 93,500 रूपये आंकी गई. पेटियों पर लिखे गए शब्दों के आधार पर पुलिस ने बुलबुल सौदा नाम की महिला को पकड़ा और पूछताछ की. बुलबुल सौदा के बयान के आधार पर पुलिस सुषमा कुचबंदिया के साथ अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
