अमेरिका यूक्रेन के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब: ट्रम्प

वाशिंगटन, 22 फरवरी (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष के दौरान अमेरिकी सहायता के बदले समझौते के तहत यूक्रेन को अपने दुर्लभ खनिजों का 50 प्रतिशत सौंपना होगा।

वीडियो संबोधन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेनी और अमेरिकी टीमें हमारी सरकारों के बीच एक मसौदा समझौते पर काम कर रही हैं। यह समझौता हमारे संबंधों में मूल्य जोड़ सकता है – सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विवरण सही तरीके से प्राप्त किए जाएं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह वास्तव में काम करता है।” यूक्रेनी शीर्ष नेता ने कहा, “मैं उचित परिणामों की उम्मीद करता हूं।”

यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हुए बिना यूक्रेनी खनिजों में हिस्सेदारी की मांग करने वाले श्री ट्रम्प प्रशासन के प्रारंभिक प्रस्ताव पर बुधवार को श्री ज़ेलेंस्की ने कहा, “यह कोई गंभीर मसला नहीं है। मैं अपना देश नहीं बेच सकता।”

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

Sat Feb 22 , 2025
नयी दिल्ली 22 फरवरी (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन […]

You May Like