गाजा में रात भर हुए इजरायली हवाई हमलों में 33 लोगों की मौत

गाजा, 3 जनवरी (वार्ता) गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने शुक्रवार को कहा कि रात भर गाजा में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 33 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी।

श्री बसल ने बताया कि मध्य गाजा में मघाजी शरणार्थी शिविर में एक घर पर इजरायली बमबारी में नौ फिलिस्तीनी मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए, जबकि नुसीरात शरणार्थी शिविर में दो घरों और एक अपार्टमेंट पर इजरायली बमबारी के कारण 11 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा, मध्य गाजा के दीर अल-बलाह और अल-ज़ावायदा शहरों में तीन घरों पर इजरायली हवाई हमलों में आठ फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें एक पत्रकार भी शामिल है।

गाजा में हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अल-जवायदा पर इजरायली हवाई हमले में मारे गए लोगों में पत्रकार उमर अल-दिरौई और उनके माता-पिता भी शामिल है, जिससे गाजा संघर्ष की शुरुआत के बाद से मारे गए पत्रकारों की कुल 202 संख्या हो गई।

श्री बसल ने कहा, दक्षिणी गाजा में, राफा शहर के उत्तर में खिरबेट अल-अदस में एक फिलिस्तीनी सभा पर इजरायली हवाई हमले में दो लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि गाजा शहर के उत्तर में शेख राडवान पड़ोस में फिलिस्तीनी सभा पर इजरायली हवाई हमले में तीन अन्य लोग मारे गए।

इससे पहले शुक्रवार को इजरायली सेना ने कहा था कि उसने गुरुवार से गाजा भर में हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लगभग 40 साइटों पर छापे मारे हैं।

इजरायली रक्षा बल और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हवाई हमलों ने हमास के कमांड और नियंत्रण केंद्रों को निशाना बनाया, साथ ही हमास के आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्थानों को भी निशाना बनाया, जिन्होंने इजरायली सैनिकों और नागरिकों पर हमलों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया, इन स्थानों से संचालित “दर्जनों” आतंकवादियों को मार गिराया।

 

Next Post

जम्मू-कश्मीर में अब भी स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं: उमर

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 03 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति अब भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई है। श्री अब्दुल्ला एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसने केंद्रीय […]

You May Like

मनोरंजन