
बालाघाट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत आज प्राथमिक स्वस्थ केंद्र लामता में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया*। *यह शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले इस* *महा-अभियान का एक हिस्सा था, जिसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है*।
*इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में ग्राम पंचायत लामता सरपंच श्री हुलासमल कोचर जी,लामता मंडल अध्यक्ष श्री योगेश खैरवार जी,उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र मानेश्वर जी, उपाध्यक्ष श्री मनोज असाटी जी, महामंत्री श्री राधेलाल मर्सकोले जी, श्री आशीष जायसवाल जी,मीडिया प्रभारी श्री खिलेश्वर पटले जी आई टी प्रभारी श्री सुनील श्रीवास जी,डॉ वेदप्रकाश लिल्हारे जी,बी एम ओ ख़लेश गौपाले जी के साथ में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
