जम्मू-कश्मीर में अब भी स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं: उमर

श्रीनगर, 03 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति अब भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई है।

श्री अब्दुल्ला एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी। श्री शाह ने गुरुवार को नयी दिल्ली में ‘जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख थ्रू द एजेस: ए विजुअल नैरेटिव ऑफ कॉन्टिन्युइटीज एंड लिंकेजेज’ पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला था और इसके उन्मूलन ने जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ एकीकृत कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने शुरू में कहा कि उन्हें गृह मंत्री के बयान पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता, आज भी कुछ जगहों से हमले होने की खबरें आती हैं, जम्मू-कश्मीर आज भी पूरी तरह से सामान्य नहीं है। लेकिन, यह एक प्रक्रिया है, देखते हैं भविष्य में क्या होता है।”

श्री अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी का नाम बदलने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मध्यम से भारी बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Next Post

देश में एफडीआई प्राप्त करने में महाराष्ट्र शीर्ष पर : फडणवीस

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 03 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त करने में महाराष्ट्र देश में शीर्ष पर हैं। श्री फडणवीस ने कहा कि राज्य ने छह महीने में चालू वित्त […]

You May Like

मनोरंजन