सतना 10 जनवरी /प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 12 जनवरी रविवार को खजुराहो जिला छतरपुर से शाम 6 बजे प्रस्थान कर सडक मार्ग से वाया, राजनगर, चंदला, गिरवन होते हुए रात्रि 8 बजे सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे। नगरीय विकास मंत्री स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगे।
Next Post
विधायक सचिन बिरला के पत्र के 2,दिन बाद चोरबावड़ी पर रेलिंग विहीन संकीर्ण पुलिया की मरम्मत का कार्य शुरू:
Fri Jan 10 , 2025