नगरीय विकास एवं आवास मंत्री 12 जनवरी को चित्रकूट आयेंगे

सतना 10 जनवरी /प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 12 जनवरी रविवार को खजुराहो जिला छतरपुर से शाम 6 बजे प्रस्थान कर सडक मार्ग से वाया, राजनगर, चंदला, गिरवन होते हुए रात्रि 8 बजे सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे। नगरीय विकास मंत्री स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगे।

Next Post

विधायक सचिन बिरला के पत्र के 2,दिन बाद चोरबावड़ी पर रेलिंग विहीन संकीर्ण पुलिया की मरम्मत का कार्य शुरू:

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   हायवे पर स्थित पुलिया पर हो रहे थे आए दिन एक्सीडेंट,एनएचएआई नहीं दे रही थी ध्यान   बड़वाह. नगर में हादसों का हॉटस्पॉट बनी चोरबावड़ी की संकीर्ण व क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर बड़वाह विधायक […]

You May Like