देश में एफडीआई प्राप्त करने में महाराष्ट्र शीर्ष पर : फडणवीस

मुंबई, 03 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त करने में महाराष्ट्र देश में शीर्ष पर हैं।

श्री फडणवीस ने कहा कि राज्य ने छह महीने में चालू वित्त वर्ष के लिए एफडीआई प्राप्त करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के आंकड़े जारी किए गए हैं।

महाराष्ट्र को चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 1,13,263 करोड़ रुपये का एफडीआई प्राप्त हुआ है। श्री फडणवीस ने एफडीआई के पिछले चार वर्षों की समीक्षा भी की और कहा, “राज्य को हर साल औसतन 1,11,556 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि राज्य वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों में ही अपने वार्षिक औसत एफडीआई प्रवाह का 95 प्रतिशत प्राप्त करके देश के सभी राज्यों में ‘नंबर वन’ पर है।

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए राज्य के लोगों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि मेरे सहयोगी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित दादा पवार और पूरे मंत्रिमंडल के नेतृत्व में महाराष्ट्र की विकास की रफ्तार इसी तरह जारी रहेगी।

Next Post

समझौता राशि जमा नहीं करने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर होगी कार्यवाही

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में विद्युत चोरी और अनधिकृत विद्युत उपयोग करने के मामलों में समझौता राशि जमा नहीं करने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कार्यवाही की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के […]

You May Like

मनोरंजन