श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भानियावाला में भीषण आग से मची अफरा-तफरी

देहरादून, 16 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून के डोईवाला में गुरुवार सुबह श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भानियावाला में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूल के कमरों से उठते धुएं और लपटों को देखकर शिक्षक व छात्र दहशत में आ गए।

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से स्कूल के कुछ कमरों में रखे जरूरी दस्तावेज़ और फर्नीचर जलकर राख हो गए लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। फिलहाल प्रशासन और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं ।

स्कूल प्रबंधन ने कहा कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Next Post

दोपहिया वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Thu Oct 16 , 2025
सतना : सब्जी मण्डी और बाजार क्षेत्र में घूमकर रेकी करते हुए दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई. जब्त दोपहिया वाहनों की कामत 4.40 लाख रुपए बताई […]

You May Like