भाजपा ने मनाया अपना 46वां स्थापना दिवस

कार्यालय पर झंडा फहराया और मिठाई बांटी

इंदौर: भाजपा ने आज अपना 46वां पर स्थापना दिवस मनाया. जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर झंडा फहराकर कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी गई। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी.स्थापना दिवस के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी, लेकिन 1951 में जब जन संघ स्थापित हुआ तो उस समय हमारा दल तेजी से आगे बढ़ रहा था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा मीसा लगा दी थी. इसके बाद भी हमारे संगठन के कार्यकर्ता डट कर खड़े रहते हैं.

उसका एकमात्र कारण यही है कि हमारी पार्टी और संगठन एक कार्यकर्ता आधारित दल है जो कि कार्यकर्ताओं की पूरा सम्मान करता है. उस आधार पर प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष बनता है और पार्टी के सभी दायित्वों का निर्वहन करता है. प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने 46 वें स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली है कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के सदस्य हैं.

हमने 21 अक्टूबर 1951 जनसंघ से लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ी है और आज हमारा दल एक बेहतर मुकाम पर है, तो कार्यकर्ताओं के कारण है. हमें इसी तरह अपनी पार्टी और संगठन को निरंतर आगे लेकर जाना है.इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रवक्ता आलोक दुबे, नरेंद्र सलूजा, अंजू माखीजा,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सूरज केरो, अक्षय कांती बम, सुधीर कोल्हे, भरत पारिख, पद्मा भोजे, वृंदा गौड़, मुद्रा शास्त्री, अनिल गौहर, अजय सिंह नरूका, रामदास गर्ग, रितेश तिवारी, नितिन द्विवेदी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

पार्टी का मंत्र है, पहले राष्ट्र, फिर पार्टीः लालवानी
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल के उद्देश्य को लेकर अंत्योदय योजना प्रारंभ की थी. वही केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हमारा इंदौर का नगर निगम सभी मिलकर समाज के हर अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं. उसी का परिणाम है कि देश में इन 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. हमारी पार्टी का सदैव मूल मंत्र रहा है, पहले राष्ट्र फिर पार्टी और फिर व्यक्ति इसी मूल मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ने वाले हैं.

बीजेपी से जो एक बार जुड़ता है, फिर नहीं छोड़ताः महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कैसे हो गई और हम जवाब देते हैं कि इस पार्टी का सबसे बड़ा होने का कारण यह है कि जो भी कार्यकर्ता इस पार्टी से एक बार जुड़ता है, वह इसे छोड़ता नहीं है. देश की संस्कृति सनातन धर्म भगवान राम भगवान, कृष्ण की बात करती है और हम सब का सौभाग्य है कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है, जिसने जो भी संकल्प लिया उसे पूरा किया है.

Next Post

मकान से 9 पेटी देशी मदिरा जब्त

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मझौली में आबकारी विभाग की कार्रवाही जबलपुर: कलेक्टर एवं सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के निर्देश पर मझौली में अवैध मदिरा के संग्रहण की सूचना पर दबिश देते हुए वार्ड क्रमांक 9 पानी टंकी के पास बाजार प्लॉट […]

You May Like

मनोरंजन