रश्मिका मंदाना ने दमदार लुक के साथ की अपनी आगामी फिल्म की घोषणा

रश्मिका मंदाना ने दमदार लुक के साथ की अपनी आगामी फिल्म की घोषणा

मुंबई, 26 जून (वार्ता) दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी फ़िल्म की घोषण कर दी है।

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा कर अपनी आगामी फ़िल्म की घोषणा की है। रश्मिका इस फ़िल्म में एक दमदार और अब तक कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाली हैं।पोस्टर में रश्मिका मंदाना एक दमदार और निडर अवतार में हाथ में भाला लिए हुये नजर आ रही हैं।

रश्मिका ने अपने इस पहले लुक को शेयर करते हुए लिखा, “आप सबको आखिरकार दिखा रही हूं कि हम किस पर इतनी मेहनत कर रहे थे! ये रश्मिका आपने पहले कभी नहीं देखी होगी और मैं बेहद उत्सुक हूं।”

फ़िलहाल इस फ़िल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गयी है। बॉलीवुड के सूत्रों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को ‘अनफॉर्मूला फिल्म्स’ नाम के प्रोडक्शन हाउस का साथ मिला है।

Next Post

दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं:सिंह

Thu Jun 26 , 2025
भोपाल, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश सुखवीर सिंह ने आज निर्वाचन सदन भोपाल में राज्य स्टीयरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जाने के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा […]

You May Like