कृषि से शिक्षा तक राहत पैकेज: किसानों को भावान्तर से लाभ तो SC/ST/ OBC के कोचिंग वाले छात्रों को एक हजार

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों और विद्यार्थियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को नुकसान न हो, यह सरकार की जिम्मेदारी है।बैठक में तय किया गया कि भावान्तर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी में मूल्य अंतर की राशि किसानों को दी जाएगी, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल सके।

इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 1000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।मंत्रिपरिषद ने यह भी निर्णय लिया कि श्री अन्न फेडरेशन को कोदो-कुटकी की मार्केटिंग का कार्य सौंपा जाएगा, जिससे इन फसलों के उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिल सके। इस उद्देश्य से फेडरेशन को राज्य सरकार वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी।

Next Post

सड़क धंसी या सिस्टम? धंस गया विकास मॉडल, 50% कमीशन का नतीजा: कांग्रेस

Tue Oct 14 , 2025
भोपाल: राजधानी के पास सूखी सेवनिया आरओबी पर सड़क धंसने की घटना अब राजनीतिक तकरार का केंद्र बन गई है। सड़क की यह दरार अब सत्ता और विपक्ष के बीच भ्रष्टाचार पर आरोप-प्रत्यारोप की खाई में बदलती जा रही है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सड़क धंसने का वीडियो सोशल […]

You May Like