० प्रभारी रणविजय सिंह सहप्रभारी जीवनलाल सिद्धार्थ जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह रहे शामिल
नवभारत न्यूज
सीधी 17 फरवरी। जिला कांग्रेस समन्वय समिति सीधी की आवश्यक बैठक प्रभारी रणविजय सिंह सह प्रभारी जीवनलाल सिद्धार्थ जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह की विशेष उपस्थिति में जवाहर कांग्रेस भवन में आयोजित हुई। जिसमें समन्वय समिति के सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्षगण शामिल रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से समन्वय समिति के सदस्यों से आगामी संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा और संगठन के विस्तार पर सुझाव लिए गए साथ ही ब्लॉक अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की गई। ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों और संगठन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी रणविजय सिंह ने बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन कर बूथ कमेटियों को सक्रिय करने के साथ ही समन्वय समिति के सुझावों के अनुरूप संगठन में बदलाव और कार्यक्रम निर्धारित करना एवं संगठन का विस्तार करना ग्रामीण स्तर पर बैठकों का आयोजन जिसमें ग्रामीणजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। सह प्रभारी जीवनलाल सिद्धार्थ ने भाजपा सरकार की वादाखिलाफी को लोगों तक पहुंचने पर जोर दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि उसी अनुरूप आगामी कार्यक्रम और रणनीति पर संगठन काम करेगा। ब्लॉक अध्यक्षों को बूथ कमेटियों के माध्यम से हर घर तक पहुंचने की दिशा में काम करने को कहा एवं हर माह मंडलम सेक्टर के कार्यों की समीक्षा करने को निर्देशित किया।
००
बैठक में इनकी रही खास उपस्थिति
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह, रुद्रप्रताप सिंह बाबा, चिंतामणि तिवारी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष दिनेश पाठक, महामंत्री सीधी विधानसभा प्रभारी नवीन सिंह, महामंत्री ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री, अखण्ड प्रताप सिंह, कोषाध्यक रजनीश श्रीवास्तव, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू, एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सेमरिया अरविंद तिवारी, संकटमोचन ब्लॉक अध्यक्ष सीधी विवेक सिंह दीपू, ब्लॉक अध्यक्ष कुचवाही लालवेंद्र सिंह, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुचवाही यज्ञराज साहू, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर नैकिन प्रदीप द्विवेदी, चुरहट रामविलास पटेल, बरमबाबा सुंदरलाल सिंह, मड़वास संतोष तिवारी, मंडलम अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक मिश्रा, आईटी सेल जिला समन्वयक विष्णु कुशवाहा, लक्ष्मण पटेल, अब्दुल समद, अब्दुल मजीद, सीधी ब्लॉक उपाध्यक्ष सानेन्द्र सिंह, मंडलम अध्यक्ष जान आलम सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
०००००००००००