ओवरलोड भूसे से भरी ट्रॉलियों से हादसे की आशंका

नलखेडा:इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र से भूसे का परिवहन हो रहा है, भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर रोजाना नगर से गुजर रहे हैं. इनमें ओवरलोडिंग के कारण हादसे की आशंका रहती है. वहीं नगर क्षेत्र में जाम की स्थिति भी निर्मित होती है.शहर की मुख्य सडक़ों से रोजाना भूसे से भरी ओवरलोड ट्रालियां जा रही है. इन ट्रालियों में भूसे को तिरपाल लगाकर इस तरह भरा जाता है कि यह जमीन से मात्र डेढ़ फीट ऊंचा रहता है.

रात के समय इन ट्रालियों के कारण दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती है. ट्राली में भरा भूसा ट्राली की चौड़ाई से दूगनी से भी अधिक जगह घेर कर चलता है. ऐसे में दूसरे वाहन चालकों को साइड लेने में परेशानी होती है. रात के समय कई बार सामने से आ रहे वाहन की लाइट की चकाचौंध में भूसे से भरी ट्राली दिखाई नहीं देती है. इससे हादसे की आशंका रहती है. ये सडक़ों पर बेरोकटोर तरीके से गुजर रही है

Next Post

अशासकीय स्कूल मान्यता नवीनीकरण की गाइडलाइन पर खरे नहीं उतर रहे

Mon Mar 17 , 2025
मोहन बड़ोदिया: अशासकीय स्कूलों में मान्यता नवीनीकरण का दौर शुरू हो गया है. विगत वर्ष शाजापुर जिले के कुल 481 निजी स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई थी. इसका कारण था नियमों के मुताबिक स्कूलों में सुविधा का अभाव. इस वर्ष भी कई स्कूलों में सुविधाओं का अभाव है. इधर,गाइडलाइन […]

You May Like