नलखेडा:इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र से भूसे का परिवहन हो रहा है, भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर रोजाना नगर से गुजर रहे हैं. इनमें ओवरलोडिंग के कारण हादसे की आशंका रहती है. वहीं नगर क्षेत्र में जाम की स्थिति भी निर्मित होती है.शहर की मुख्य सडक़ों से रोजाना भूसे से भरी ओवरलोड ट्रालियां जा रही है. इन ट्रालियों में भूसे को तिरपाल लगाकर इस तरह भरा जाता है कि यह जमीन से मात्र डेढ़ फीट ऊंचा रहता है.
रात के समय इन ट्रालियों के कारण दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती है. ट्राली में भरा भूसा ट्राली की चौड़ाई से दूगनी से भी अधिक जगह घेर कर चलता है. ऐसे में दूसरे वाहन चालकों को साइड लेने में परेशानी होती है. रात के समय कई बार सामने से आ रहे वाहन की लाइट की चकाचौंध में भूसे से भरी ट्राली दिखाई नहीं देती है. इससे हादसे की आशंका रहती है. ये सडक़ों पर बेरोकटोर तरीके से गुजर रही है
