स्कूल में बालक प्रसाधन प्रति 50 छात्र होना अनिवार्य है. स्कूल में बालिकाओं हेतु प्रसाधन प्रति 50 छात्रा होना अनिवार्य है. दिव्यांग बच्चों के लिए उपयुक्त प्रसाधन अनिवार्य है. स्कूल में क्रियाशील स्थिति में अग्नि सुरक्षा उपकरण प्रति तल न्यूनतम 1 उपलब्धता अनिवार्य, प्रत्येक छात्र के लिए बैठने तथा अध्ययन के लिए समुचित फर्नीचर अनिवार्य है.यहां मोहन बड़ोदिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले अशासकीय स्कूलों का वेरीफिकेशन मोहन बड़ोदिया बीआरसी स्तर से होता है. नियमों के मुताबिक मोहन बड़ोदिया ब्लॉक में दर्जनों ऐसे स्कूल आज भी हैं, जिनमें पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है. उनकी मान्यता नवीनीकरण का मसला लटक सकता है।
इनका कहना है
अशासकीय स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. मोहन बड़ोदिया ब्लॉक में लगभग 100 अशासकीय स्कूल हैं, जिनमें से 25 स्कूल की अनुशंसा कर दी गई है.
ब्रजमोहन कारपेंटर, प्रभारी बीआरसी, मोहन बड़ोदिया