सिंगरौली: माड़ा थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में तरह-तरह का प्रलोभन देकर अजा वर्ग के लोगों को धर्मान्तरण कराने के मामले में एक शासकीय शिक्षक समेत दो के विरूद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है। अजा वर्ग के गरीब तपके को नकद राशि एवं अन्य प्रलोभन देने का काम किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान, कर्सुआराजा, कर्सुआलाल, कोटिया समेत कई अन्य गांवों के अजा साकेत समाज के लोगों को क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए शिक्षक कमलेश साकेत उम्र 48 वर्ष निवासी कोटिया एवं उसका साथी अरविंद साकेत उम्र 46 वर्ष निवासी कर्सुआराजा प्रेरित कर रहा है। उक्त वर्ग के गरीब तपके के लोगो को आर्थिक मदद देते हुए ईसाइ धर्म के महत्व के बारे में बताता घूम रहा था।
आज माड़ा थाना प्रभारी टीआई शिवपूजन मिश्रा को मुखबिरो के जरिए सूचना मिली की ग्राम कर्सुआराजा निवासी अरविंद साकेत के घर में सभा चलने की जानकारी मिली। जहां मौके से पुलिस पहुच गई और वहा से कई दस्तावेज भी बरामद भी किए गए। वही सूत्र बताते है कि मौके से शिक्षक व उसका सहयोगी भाग खड़ा हुआ है। पुलिस ने आम लोगों के बयान के आधार पर शिक्षक एवं उसके सहयोगी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।
