तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी स्टेशन के यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो दिन निरस्त रहेगी।

भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने आज बताया कि जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास के तहत यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल रेल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22705 तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस 07 जनवरी और गाड़ी संख्या 22706 जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस 10 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रेल यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति पता कर ही अपनी यात्रा करें।

Next Post

अद्वैत वेदान्त दर्शन के अध्ययन के लिए इस वर्ष 20 शिविर

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) आचार्य शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन और शिक्षाओं से युवाओं को परिष्कृत और सुसंस्कृत बनाने के लिए आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास वर्ष-2025 में 20 अद्वैत जागरण युवा शिविर आयोजित करेगा। आधिकारिक जानकारी के […]

You May Like

मनोरंजन