नयी दिल्ली 17 जुलाई (वार्ता) लोहिया समूह के योद्धा ब्रांड ने देश में ही डिजाइन किया हुआ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर -योद्धा ईपॉड बाजार में उतरा है जो कंपनी के अनुसार एल5 श्रेणी (तिपहिया ईवी श्रेणी) में अगली पीढ़ी का यात्री वाहन है।
कंपनी ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इसे जिसे पूरी तरह से देश में ही डिजाइन और निर्मित किया गया है तथा इसे सड़कों और मौसम के हिसाब से तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि मुनासिब कीमत का एक मजबूत वाहन है। इसके रखरखाव का चर्चा में कम है
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष लोहिया ने कहा, “ हम सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ कमाई का ज़रिया पेश कर रहे हैं। योद्धा ईपॉड अच्छी तकनीक और भरोसे का वाहन है। ”
उन्होंने कहा कि लोहिया समूह के इस नये ब्रांड योद्धा के ईपॉड को पहले उत्तर प्रदेश, बिहार और असम जैसे राज्यों की बाजार में उतारा गया है, जहां थ्री-व्हीलर वाहनों की मांग और उपयोग दोनों ही काफी अधिक हैं। कंपनी की योजना आने वाले महीनों में इसे देशभर में उपलब्ध करने की है।
कंपनी ने बताया कि यह वाहन एक बार चार्ज करने पर करीब 227 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें 11.8 केडब्ल्यूएच की लिथियम-आयन बैटरी, छह किलोवॉट की मोटर, 55 एनएम का टॉर्क और वाटर वेडिंग कैपेसिटी 300 मिमी तक की दी गयी है। योद्धा ईपॉड का निर्माण उत्तराखंड के काशीपुर स्थित अत्याधुनिक संयंत्र में किया गया है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता एक लाख यूनिट की है।
