
मंडला।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शाश्वत सिंह मीना के मार्गदर्शन में जिला ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों द्वारा आत्मनिर्भरता की दिशा में विविध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। विकासखंड बीजाडांडी के ग्राम रमतिला में सरस्वती आजीविका स्व-सहायता समूह की महिलाएं गौमाता के पवित्र गोबर से आकर्षक दीपक तैयार कर रही हैं।दीपावली पर पर्यावरण अनुकूल दीपों की मांग को देखते हुए समूह की दीदियों ने दस हजार रंग-बिरंगे दीपक बनाने का लक्ष्य रखा है। ये दीपक बाजार में बिक्री के लिए तैयार किए जा रहे हैं, जिससे समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी का अवसर मिलेगा।विकासखंड प्रबंधक साहेब लाल सूर्यवंशी ने बताया कि पिछले एक माह से समूह की महिलाएं यह कार्य कर रही हैं। इस पहल में उन्हें विकासखंड इकाई से नजमुल हक, मनमोहन अहिरवार, गिरजा देवी केवट (सहायक विकासखंड प्रबंधक), पवन तिवारी (ई.डी.आई.) और प्रेम मरावी का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।स्व-सहायता समूह की यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण दोनों के लिए प्रेरणादायी साबित हो रही है, जिससे न केवल गांव की महिलाओं को आजीविका का नया मार्ग मिला है बल्कि इस दीपावली पर हर घर सच्चे अर्थों में गौमाता के आशीर्वाद से रोशन होगा।
