
ग्वालियर। व्यापार की टशन में एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर पर उसके ही प्रतिस्पर्धी व्यापारी ने कांच की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने कांच की बोतल फोडक़र बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के पेट में कई वार किए।
घटना गोला का मंदिर जड़ेरूआ बांध इलाके की है। हमला करने के बाद आरोपी भाग गए। घटना के बाद घायल को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया है और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जड़ेरूआ स्थित पिंटो पार्क में 40 वर्षीय अरुण पुत्र जंडेल सिंह यादव रहते हैं। वे बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हैं और पिंटो पार्क से ही अपना व्यवसाय करते हैं। पास ही रहने वाला मनीष यादव भी बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करता है। व्यवसाय में कॉम्पटीशन के चलते कुछ दिन पहले मनीष ने अरुण से काम बंद करने को बोला था, जिस पर उनके बीच विवाद हो गया था, लेकिन आसपास के लोगों के बीच-बचाव कराने पर मामला शांत हो गया था।
रात को खाना खाने के बाद अरुण टहलने निकला था। घर से कुछ दूरी पर मनीष यादव ने अपने भाइयों सोनू यादव, नितिन यादव और प्रशांत यादव के साथ घेर लिया। इसके बाद गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी और कांच की बोतल तोडक़र उसके पेट और हाथ में मार दी। जिससे अरुण जमीन पर गिर गया। इसी बीच अरुण का छोटा भाई रवि यादव व अन्य वहां पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें छोडक़र भाग निकले। घायल अरुण को लेकर रवि बिड़ला अस्पताल पहुंचा, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फरियादी के बयान ले लिए हैं।
