कल से शुरू होगी इंटरस्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप

गुना। डिस्ट्रिक्ट गुना बैडमिंटन एसोसिएशन एवं युवराज क्लब गुना के संयुक्त तत्वाधान में इंटरस्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ 10 अक्टूबर को युवराज क्लब परिसर में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार करेंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी के नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ. एलके शर्मा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी गुरुवार को आयोजकों द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में दी गई। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गुना बैडमिंटन एसोसिएशन के पुनर्गठन को अभी मात्र तीन माह का समय हुआ है और इतने कम समय में उत्साही पदाधिकारियों द्वारा यह पहली बड़ी प्रतियोगिता गुना शहर में आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट 10 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें शहर के लगभग 20 स्कूलों के करीब 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।

आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवराज क्लब के दिवंगत सदस्य योगेश विजयवर्गीय की स्मृति में आयोजित की जा रही है। फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह 12 अक्टूबर को युवराज क्लब परिसर में संपन्न होगा। पत्रकारवार्ता में डिस्ट्रिक्ट गुना बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरपर्सन राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष विजय सिंह परिहार (बैजू), सचिव डॉ. गौरव जैन, व्यापारी साकेत जैन तथा युवराज क्लब के सचिव संजय अग्रवाल उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और जिले में बैडमिंटन जैसे खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।

Next Post

प्रभारी कमिश्नर ने लंबित फाइलों और अनुपस्थित कर्मचारियों पर जताई नाराजगी

Thu Oct 9 , 2025
रीवा। प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिला पंचायत रीवा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने शिकायत, सूचना का अधिकार, सतर्कता, आवक-जावक लेखा, पंचायतराज आदि शाखाओं का निरीक्षण कर प्रस्तुत की गई फाइलों में हुई कार्यवाही का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली और विभिन्न शाखाओ में फाइल लंबित […]

You May Like