ट्रेन में यात्रियों के बैग चोरी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

इंदौर: ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला कोटा-इंदौर ट्रेन का है, जहां एक महिला यात्री का बैग चोरी हो गया. वहीं, जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने दो पुरानी चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया है.
क्या हुआ था
गुना की रहने वाली वनमाला अपने परिवार के साथ कोटा-इंदौर ट्रेन में सफर कर रही थीं. यात्रा के दौरान किसी ने उनका पर्स चुरा लिया, जिसमें एक मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण और 13,000 रुपए रखे थे. चोरी का पता चलने पर उन्होंने जीआरपी पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की कार्रवाई
रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुल्तान गौरी (निवासी दौलतगंज, इंदौर) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने एक महंगा मोबाइल चोरी करने की बात कबूली। साथ ही, उसने चार महीने पहले महू-आंबेडकर नगर पैसेंजर ट्रेन में सुनील पटेल का मोबाइल चुराने की वारदात को भी कबूल लिया

Next Post

ईडी के छापे में मिली पिस्टल और फर्जी खाते, फरार भाइयों पर इनाम की तैयारी

Sat Feb 8 , 2025
इंदौर: गेमिंग ऐप से जुड़े सट्टे के मामले में फरार चल रहे दो भाइयों पर पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है. ये वही आरोपी हैं, जिनके घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा था और वहां से एक देसी पिस्टल व कई फर्जी खाते जब्त किए […]

You May Like