ईडी के छापे में मिली पिस्टल और फर्जी खाते, फरार भाइयों पर इनाम की तैयारी

इंदौर: गेमिंग ऐप से जुड़े सट्टे के मामले में फरार चल रहे दो भाइयों पर पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है. ये वही आरोपी हैं, जिनके घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा था और वहां से एक देसी पिस्टल व कई फर्जी खाते जब्त किए गए थे.
ईडी की कार्रवाई में क्या हुआ था
कुछ माह पहले ईडी ने गेमिंग ऐप के जरिए सट्टा संचालित करने वालों के खिलाफ देशभर में छापेमारी की थी. इंदौर में इस कार्रवाई के तहत एक कांग्रेस नेता और लसूड़िया थाना क्षेत्र की तलावली चांदा टाउनशिप में भी छापा मारा गया था. इस दौरान श्रीवास्तव बंधुओं के घर से ईडी ने एक देसी पिस्टल और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए थे.
कैसे फरार हुए आरोपी?
ईडी ने यह मामला लसूड़िया पुलिस को सौंप दिया था, जिसके बाद पुलिस ने श्रीवास्तव बंधुओं पर 25 आर्म्स एक्ट और फर्जी बैंक खातों के इस्तेमाल का केस दर्ज किया. छापे के बाद से ही दोनों भाई फरार हैं और उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं.
पुलिस ने क्या कदम उठाए?
एडीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला. शक है कि वे शहर से बाहर भाग चुके हैं. पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर छापे भी मारे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
अब पुलिस दोनों आरोपियों पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, ताकि इनकी सूचना देने वालों को इनाम दिया जा सके और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सके.

Next Post

युवती से बात करने पर युवक की लाठी-सरिए से पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

Sat Feb 8 , 2025
इंदौर:युवती से बातचीत को लेकर उपजे विवाद में एक युवक की लाठी और सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य पांच हमलावरों की तलाश जारी है. हत्या का कारण बनी बहन से छेड़छाड़ की आशंका घटना […]

You May Like