
दतिया। प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता की ओर से उनका आभार प्रकट करने के लिए आज दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में विशाल आभार सभा आयोजित हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आभार सभा में इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने शराब की लत को घर बर्बाद करने वाली बताया। इससे पूर्व एयरपोर्ट से मंदिर तक सीएम मोहन यादव का भव्य स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री ने आभार सभा को संबोधित करते हुए शराब की लत को परिवार के लिए हानिकारक बताया। प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। दतिया स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद सभा में उन्होंने नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर चिंता जताते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए कि वे पार्टी की मजबूती के अभियान में जुट जाएं।
