शिवपुरी। वन विभाग के अधिकारियों ने आज गुरुवार को शिवपुरी स्थित देश के 58वें और मध्यप्रदेश के 9वें माधव टाइगर रिज़र्व में उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से लाए गए एक और नर बाघ को छोड़ा। बीस दिन पहले भी यहां एक मादा बाघिन को छोड़ा गया था। अब माधव टाइगर रिज़र्व में कुल 6 बाघ, 4 वयस्क और 2 शावक मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा है कि यह कदम वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे क्षेत्रीय पर्यटन व स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
10 मार्च 2025 को माधव राष्ट्रीय उद्यान को माधव टाइगर रिज़र्व का दर्जा मिला था, जहां एक बाघिन को छोड़ा गया था। उस समय कहा गया था कि जल्द ही एक और बाघ लाया जाएगा। इसके एक महीने के भीतर ही बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से एक और नर बाघ को शिवपुरी लाकर सुरक्षित छोड़ा गया है।