माधव टाइगर रिजर्व में एक और टाइगर को छोड़ा गया

शिवपुरी। वन विभाग के अधिकारियों ने आज गुरुवार को शिवपुरी स्थित देश के 58वें और मध्यप्रदेश के 9वें माधव टाइगर रिज़र्व में उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से लाए गए एक और नर बाघ को छोड़ा। बीस दिन पहले भी यहां एक मादा बाघिन को छोड़ा गया था। अब माधव टाइगर रिज़र्व में कुल 6 बाघ, 4 वयस्क और 2 शावक मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा है कि यह कदम वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे क्षेत्रीय पर्यटन व स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

10 मार्च 2025 को माधव राष्ट्रीय उद्यान को माधव टाइगर रिज़र्व का दर्जा मिला था, जहां एक बाघिन को छोड़ा गया था। उस समय कहा गया था कि जल्द ही एक और बाघ लाया जाएगा। इसके एक महीने के भीतर ही बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से एक और नर बाघ को शिवपुरी लाकर सुरक्षित छोड़ा गया है।

Next Post

यादव ने माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर किया नमन

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के गौरव और हिन्दी पत्रकारिता के पुरोधा, राष्ट्रकवि पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। डॉ. यादव ने कहा कि उनकी लेखनी […]

You May Like

मनोरंजन