बैढ़न: बस में सोता ही रह गया खलासी, भागने का मौका भी नहीं मिला

सिंगरौली: अंतरराज्जीय बस स्टैंड बैढ़न में आग की वजह से बस में सो रहे एक व्यक्ति की जलने की वजह से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पहले विजय बस सर्विस में उसी के ठीक बगल में खड़ी एक दूसरी सिद्दीकी बस में भी भड़क गई विजय बस सर्विस में खलासी का काम करने वाले हरीश पनिका की इस आग में जलकर मौत हो गई आग इतनी भयावह थी कि हरीश पनिका को भागने का मौका तक नहीं मिला स्थानीय लोगों ने जब आग की लपटे देखी तो दमकल को बुलाया।

Next Post

ऊर्जा मंत्री के बयान से सिंधिया को हो सकती है मुश्किल

Tue Mar 25 , 2025
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास समर्थक माने जाने वाले नेता प्रद्युम्न सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने जो कुछ कहा उसने अब श्री सिंधिया के लिए ही मुसीबत खड़ी कर दी है उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ ग्वालियर पिछड़ता जा […]

You May Like