नयी दिल्ली 02 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
श्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम न्यू ऑरलियन्स में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ितों तथा उनके परिवारों के साथ हैं। इस त्रासदी से उबरने के लिए उन्हें शक्ति और सांत्वना मिले।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के शहर न्यू ऑरलियन्स में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में 15 लोग मारे गये हैं।
