पहली बार रेडिसन तक पहुंची मेट्रो ट्रेन,16 किलोमीटर का सफर पूरा करने में लगे 3 घंटे

 

इंदौर:शहर की मेट्रो परियोजना में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, जब मेट्रो ट्रेन ने पहली बार गांधीनगर से रेडिसन चौराहा तक का सफर तय किया. 16 किलोमीटर लंबा यह ट्रायल रन सुबह 9:30 बजे डिपो से शुरू हुआ और दोपहर 12:30 बजे रेडिसन चौराहे पर समाप्त हुआ.मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षण रन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के लिए किया है.

अभी ट्रेन को केवल 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया गया, इसलिए 16 किलोमीटर का सफर पूरा करने में तीन घंटे का समय लगा. अधिकारियों ने यह भी कहा कि नियमित संचालन शुरू होने पर ट्रेन की गति बढ़ाई जाएगी और पूरा सफर केवल कुछ ही मिनटों में तय होगा. मेट्रो रेल कारपोरेशन का कहना है कि सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद नियमित संचालन जल्द ही शुरू होगा. इस ट्रायल रन के जरिए सुरक्षा, संचालन और समय निर्धारण की प्रैक्टिस की जा रही है ताकि यात्रियों को सुरक्षित और तेज़ मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई जा सके.

Next Post

मेडिकल स्टोर पर अब फार्मासिस्ट का रहना अनिवार्य

Thu Oct 9 , 2025
ग्वालियर: मेडिकल स्टोर पर अब फार्मासिस्ट का रहना अनिवार्य है। बिना फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर चलाया तो 3 महीने की सजा होगी। फार्मेसी काउंसिल ने इस बाबत नोटिस जारी किया है। बिना फार्मासिस्ट के दवा बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सभी मेडिकल स्टोर को निर्देश दिए गए हैं कि […]

You May Like