निर्माणाधीन मकानों से कॉपर तथा वायर बंडल चुराने वाले तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पांढुरना। निर्माणाधीन मकानों में काम करने का बहाना बनाकर प्रवेश करने के बाद यहां से किमंती कॉपर एवं वायर के बंडल चुराने वाले बैतूल के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से तीन लाख 50 हजार से भी अधिक का चोरी का सामान जप्त कर इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गई।

जिले में लगातार बढ़ती जा रहीं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए इन चोरों को पकडऩे जिला पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशानुसार तथा एसडीओपी ब्रजेश भार्गव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अजय मरकाम के नेतृत्व में गठित की गई स्पेशल टीम द्वारा हाल ही में पांच वर्ष पूर्व नगर में हुई लाखों के सोने,चांदी के आभूषणों के साथ नकदी चुराने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा ,वहीं चार माह पूर्व नगर में निर्माणाधीन दो मकानों से लाखों रुपयों के कॉपर एवं वायर के बंडल चुराने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी का सामान भी जब्त किया ।

पुलिस सूत्रोंं से मिली जानकारी अनुसार नगर के मध्य से होकर गुजरने वाले प्रमुख नागपुर-भोपाल मार्ग से लगे रिलायंस मॉल के बाजू में डां.विनीत श्रीवास्तव के निर्माणाधीन मकान में 12 अप्रैल 2025 की सुबह 9 बजे पहुंचे तीन युवकों ने यहां के चौकीदार को इस बिल्डिंग में इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम करने आने की बात कहते हुए यहां के गोडाऊन में रखे कॉपर तथा वायर के बंडल निकालते हुए कुछ देर यहां काम करने लगे और जैसे ही चौकीदार का ध्यान इधर उधर हुआ उसी दौरान यह तीन युवक टोटेलिन कंपनी के 14 कॉपर पाईप तथा एक बंडल केबल चूराकर फरार हो गए थे। मकान मालिक विनीत श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा इन चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर इनकी सरगर्मी से तलाश की जा रहीं थी।

वहीं तीन चोरों ने नगर के अमरावती मार्ग पर जवाहर वार्ड में शिवम पिता चंद्रकांत डबरे के निर्माणाधीन मकान से बीते 20 अगस्त 2025 को इलेक्ट्रॉनिक कॉपर के पांच बंडल एवं एक ड्रिल मशीन चुराकर फरार हुए थे। मकान मालिक शिवम डबरे की शिकायत पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर इन चोरों की तलाश की जा रहीं थी ।

इन चोरों की तलाश में जूटी पुलिस को मिले अहम सुराग के बाद पुलिस द्वारा पड़ोसी बैतूल जिले के जामठी फ्यूचर सिटी भारत भारती निवासी नितिन पिता दिलीप विश्वकर्मा 38 एवं इसके छोटे भाई आकाश पिता दिलीप विश्वकर्मा 31 वर्ष दोनों को गिरफ्तार कर कि गई पूछताछ में इन दोनों भाईयों ने स्वीकार किया कि पांढुरना नगर के डा. विनित श्रीवास्तव एवं जवाहर वार्ड निवासी शिवम डबरे के निर्माणाधीन मकान में इनके मामा के लडक़े रितिक पिता सुभाष विश्वकर्मा 24 वर्ष निवासी सतपुडा आई.टी.आई.के पास भारत भारती जिला बैतूल में रहने वालें के साथ मिलकर चोरी की गई,इन तीनों चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन लाख 51 हजार रुपए के कापर तथा वायर के बंडल भी जब्त किए गए ।

पुलिस द्वारा बताया कि यह तीनों आदतन चोर है इनके खिलाफ महाराष्ट्र के नागपुर ,अमरावती, अचलपुर तथा मध्य प्रदेश के बैतूल,भोपाल के पुलिस थानों में कई अपराध दर्ज है । पांढुरना पुलिस द्वारा भी इन उक्त तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ।

Next Post

शहडोल कलेक्टर का व्हाट्सएप नम्बर हैक, लोगों को किया सतर्क

Mon Sep 15 , 2025
शहडोल। साइबर अपराधियों ने सोमवार सुबह शहडोल कलेक्टर केदार सिंह का व्हाट्सएप नम्बर हैक कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि हैक किए गए नम्बर 9425102510 से […]

You May Like