डबरा को जिला बनाने कांग्रेसियों ने अग्रसेन चौराहे पर दिया धरना

ग्वालियर। डबरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन तेज कर दिया है। विधायक सुरेश राजे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के अग्रसेन चौराहे पर धरना दिया। धरने में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह भी शामिल हुए। पिछले कुछ समय से विभिन्न सामाजिक संगठन डबरा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर कई बैठकें और आंदोलन हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने डबरा को जिला बनाने का वादा किया था। विधायक सुरेश राजे ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।

विधायक राजे ने कहा कि जब तक डबरा जिला नहीं बनता, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

 

धरने में जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल जौहरे, शहर अध्यक्ष हरि मदन सिहारे, ग्रामीण अध्यक्ष करतार सिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक तिवारी, अशोक पाराशर, पार्षद हीरा सरदार, जीतू राजौरिया, अब्दुल हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ता भी धरने में शामिल हुए।

Next Post

रोटरी प्रान्तपाल पारासर के अभिनन्दन समारोह में सिंधिया होंगे मुख्य अतिथि

Tue May 27 , 2025
ग्वालियर। 78 वर्ष पुराने रोटरी क्लब जिसकी स्थापना 30 जून 1947 को हुई थी, उक्त क्लब के सदस्य प्रदीप पारासर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के निर्विरोध प्रान्तपाल चुने गये हैं। उल्लेखनीय है कि अभी तक ग्वालियर से स्वर्गीय पुत्तूलाल दुबे, भारत भूषण भार्गव, सतीश अजमेरा सहित डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, वीरेन्द्र […]

You May Like