भारत और आस्ट्रेलिया ने ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर की बात

नयी दिल्ली 11 अगस्त (वार्ता) भारत की यात्रा पर आये ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट ने सोमवार को यहां सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ मुलाकात की और इस दौरान उनके साथ सुरक्षा परिदृश्य, ऑपरेशन सिंदूर तथा रक्षा प्रौद्योगिकी के बारे में चर्चा हुई।

जनरल स्टुअर्ट पांच दिन की यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे थे।

रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करना तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को बढ़ाना है।

जनरल स्टुअर्ट ने सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्हें साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जनरल द्विवेदी के साथ उनकी औपचारिक मुलाकात हुई।

वक्तव्य में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख को भारत की सुरक्षा की दृष्टि से, ऑपरेशन सिंदूर और सेना में प्रौद्योगिकी अपनाने के संबंध में हाल में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ नेतृत्व से भी मुलाकात की जिनमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह और रक्षा सचिव राजेश कुमार शामिल थे।

जनरल स्टुअर्ट कल आगरा में 50 पैराशूट ब्रिगेड का दौरा करेंगे और सभी रैंकों के साथ बातचीत करेंगे। वह राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय में मुख्य भाषण देने के लिए राजधानी लौटने से पहले प्रतिष्ठित ताजमहल भी देखेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख 13 और 14 अगस्त को पुणे जाएंगे जहाँ वह दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ से बातचीत करेंगे और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला का दौरा करेंगे। वह कैडेटों को नेतृत्व, संयुक्त प्रशिक्षण और सहयोग पर संबोधित करेंगे। वह अन्य रक्षा सहयोग कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

यह उच्च स्तरीय यात्रा मजबूत और बढ़ती भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा साझेदारी की पुष्टि करती है और एक स्थिर, सुरक्षित और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता पर बल देती है।

 

Next Post

चुनाव आयोग और 476 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों का पंजीकरण कर सकता है रद्द

Mon Aug 11 , 2025
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (वार्ता) चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ बनाने के लिए उठाये जा रहे कदमों के तहत दूसरे चरण में ऐसे और 476 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीति दलों (आरयूपीपी) का पंजीकरण समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की है जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। […]

You May Like